आलू समोसा बनाने की विधि
टेस्ट ज़रा हट के आलू समोसा खाओ डट के, समोसा एक ख़ास भारतीय स्नैक्स है। जो भारत में बहुत पसंद किया जाता है। दोस्तों की महफ़िल में समोसा और चाय से तो रंगत आ जाती है। बच्चों को भी इसका स्वाद में ख़ूब भाता है। बड़ा हो या कोई छोटे हर कोई समोसे को बड़े चाव से खाता है।
कभी कभी आप सोचते होंगे कि काश मैं चाय के साथ घर में बना समोसा भी मिल जाता तो कितना अच्छा होता। क्योंकि बाज़ार के समोसे कोई खाये भी तो कितने? इसलिए आज हम आपको समोसा बनाने की विधि बता रहे हैं ताकि आप अपने किचेन में समोसा बनाकर मन भरके खा सकें। ख़स्ता समोसा किचेन में बनाया जा सकता है, सच मानिए ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। तो आइए आज ख़स्तेदार आलू समोसा बनाने की विधि जानते हैं –
आलू समोसा रेस्पी
आवश्यक सामग्री
समोसे की ऊपर परत
मैदा – 2 कप
पानी – 1/2 कप
अजवाइन – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
रिफाइंड – 5 चम्मच
पानी – 1/2 कप
अजवाइन – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
रिफाइंड – 5 चम्मच
भरावन आलू
उबले आलू – 8
हरा मटर – 100 ग्राम
अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च बारीक कटी – 2
साबुत भुनी हुई धनिया – 1 चम्मच
साबुत भुनी हुई सौफ – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
नींबू – खटाई के रूप में 1
रिफाइंड ऑयल – 500 ग्राम
हरा मटर – 100 ग्राम
अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च बारीक कटी – 2
साबुत भुनी हुई धनिया – 1 चम्मच
साबुत भुनी हुई सौफ – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
नींबू – खटाई के रूप में 1
रिफाइंड ऑयल – 500 ग्राम
ख़स्तेदार आलू समोसा बनाने का तरीका
समोसे की ऊपरी परत बनाने के लिए
- एक बर्तन में मैदा लें और उसमें अजवाइन डालें।
- अब उसमें रिफ़ाइंड और नमक डालें।
- सारी सामग्री को अच्छे से मिलायें और अपने अनुसार इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसे गूँथने की कोशिश करें।
- याद रहे इस मैदे को ज़्यादा गीला न गूंथे ।
- जब यह अच्छे से गूंथ जाए तब इसे एक हल्के गीले कपड़े से ढककर रख लें।
समोसे की चटपटी आलू तैयार करने के लिए
- सबसे पहले उबली आलू को छीलकर उसको अच्छे से मैश कर लें।
- अब आप गैस चूल्हा जलाकर कढ़ाही में तेल गरम कर लें।
- अब गर्म तेल में अदरक और लहसुन का पेस्ट और कटी हरी मिर्च डालें।
- इस पेस्ट को अच्छे से भून लें जब पेस्ट अच्छे से पक जाए तब इसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, साबुत भुनी धनिया और सौफ डालें और इन सबको मसाले में अच्छे से भून लें और धीमी आंच पर एक मिनट के लिए पकायें।
- मसालों को एक मिनट तक पकने के बाद इसमें एक नींबू का रस मिलायें और 1 मिनट बाद इसमें मैश किये हुए आलू को मसाले में अच्छे से मिला लें। अब 5 मिनट तक अच्छे से फ्राई कर लें।
अब कढ़ाही से इस भरावन आलू को एक बर्तन में निकाल लें।
# समोसे बनाने के लिए
- अब गूंथे मैदे की छोटी छोटी लोइयाँ बनायें।
- इसे गोल गोल बेल लें और चाकू लेकर इस गोल बेले हिस्से को दो टुकड़े में काट लें।
- अब एक बेले हुए गोले के दो आधे आधे टुकड़े हो जायेंगे।
- अब गोले के एक आधे टुकड़े को लेकर इसे कोन के आकार में फोल्ड करें। इसे फोल्ड यानि मोड़ने के लिए पानी का इस्तेमाल करें।
- कोन बनाने के बाद इसमें 2 चम्मच भरावन आलू भरें।
- अब इसके मुंह को हल्का पानी लगाकर बंद कर दें।
कोन बनाते समय व भरावन की सामग्री भरते समय यह ज़रूर ध्यान रखें कि लोइ बेलते समय ज़्यादा पतली या मोटी न हो क्योंकि अगर बेलने पर ज़्यादा मोटी या पतली परत होती है तो समोसे अच्छे नहीं बन पाते। ज़्यादा पतली परत होने पर भरावन सामग्री भरते नहीं बनती और ज़्यादा मोटे होने पर कम पकने की आशंका रहती है।
इस तरह से सभी समोसे बना लें।
# समोसे तलने के लिए
- गैस जलाकर कढ़ाही चढ़ाकर आलू समोसे फ्राई करने के लिए तेल गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तब इसमें समोसे 2 या 3 कर के डालें और धीमी धीमी आंच पर पका लें।
- जब समोसे सुनहरे भुन जाएँ तो इन्हें कढ़ाई से निकाल लें। इस तरह से बाकि समोसे भी तल लें।
- गरमागरम समोसे बन कर तैयार हैं।
- अब आप इसे चटनी के साथ सर्व करें।
Comments
Post a Comment